झांसी। हरिद्वार से चल कर पुरी जा रही उत्कल एक्सप्रेस के जनरल कोच में 9 वर्षीय ब’ची की संदिग्ध कारणों में मौत हो गई। रेलमंत्री के हस्ताक्षेप के बाद उक्त ब’ची के शव को झांसी रेलवे स्टेशन पर उतरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही उसे अपने पैतृक गांव भेजने के लिए ट्रेन में व्यवस्था की गई।
बताया गया है कि हरिद्वार से चल कर पुरी जा रही उत्कल एक्सप्रेस के जनरल कोच में उड़ीसा निवासी रोशनी चौधरी नाम की महिला 9 बर्षीय ब’ची के साथ दिल्ली से उड़ीसा के लिए सफ र कर रही थी। सफर के दौरान मथुरा के पास अचानक ब’ची की तबियत बिगड़ गई। इससे पहले कि उपचार मिलता उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही झांसी रेलवे स्टेशन पर ब’ची और उक्त महिला को उतारा गया। इसके बाद जीआरपी ने ब’ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रोशनी चौधरी का कहना है कि वह दिल्ली में वह पेंसेट केयर का काम करती है व उसका पति रेलमंत्री के सम्पर्क में काम करता है। विगत दो माह पहले उड़ीसा में उसके पड़ोस में रहने वाली उक्त ब’ची दिल्ली अपने रिश्तेदार के साथ उसके पास आई थी। उसे पता नहीं था कि नॉनवेज खाना ब’ची के लिए हानिकारक है। नॉनवेज खाने के बाद जब उसकी तबियत बिगड़ गई तब इसकी जानकारी हुई। ब’ची को घर छोडऩे के लिए विगत दिवस उत्कल एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी, किन्तु दुर्भाग्य से रास्ते में ब’ची की मौत हो गई। उसने इसकी जानकारी ट्रेन में चलने वाले स्कॉवट व अपने पति को दी। जिस पर उसके पति ने रेलमंत्री से सम्पर्क कर इसके बारे अवगत कराया। रेल मंत्री के हस्ताक्षेप के बाद कार्यवाही तुरंत हुई है।