उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा आयोजित वीरेंद्र पाल सिंह डिस्ट्रिक्ट चैंपियन लीग का फाइनल मैच उरई और औरैया के बीच पुलिस लाइन खेल गया। इस रोमांचक मुकाबले में ओरैया ने जीती वीरेंद्र पाल सिंह डिस्ट्रिक्ट चैंपियन लीग।

प्रारम्भ में डीसीए उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भईया ने टीम से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। पहले खेलते हुए उरई टीम 98 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में औरैया ने 12 ओवरों में दो विकेट खोकर 99 रन बना कर डिस्ट्रिक्ट चैंपियन लीग जीत ली ।

इस मौके पर एम्पायर राजकुमार, ओमवीर और स्कोरिंग अभय ने की मैच में डीसीए के सुरेश निरंजन भैयाजी, सचिव विकास कुमार ,विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह ,उदयवीर सिंह, अनिल कुमार , कमल सैनी , रिक्की सिंह, मौजूद रहे। आज से अंडर 16 डिस्ट्रिक्ट चैंपियन लीग शुरू होने जा रही है, इसका उद्घाटन डीसीए के उपाध्यक्ष व विधायक विनोद चतुर्वेदी द्वारा किया जाएगा।