झांसी । 16 अक्टूबर को रात्रि में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा औचक रूप से झाँसी मंडल के अति व्यस्त हाई स्पीड ट्रेन रूट वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से ग्वालियर के मध्य करारी स्टेशन का सघन निरीक्षण किया गया I

उन्होंने स्टेशन के साथ करारी यार्ड का निरीक्षण किया तथा संरक्षा सम्बंधित सभी पहलुओं की परख की I इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ की मुस्तैदी तथा ज्ञान की परख भी की I सभी पहलुओं से पूर्णतः आश्वस्त होकर मंडल रेल प्रबंधक संतुष्ट हुए I