झांसी । राष्ट्र एवं समाज सेवा के प्रति समर्पित शहीद पुलिस कर्मियों की याद में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार को पुलिस लाइन झाँसी स्थित शहीद स्मारक पर डीआईजी रेन्ज झाँसी कलानिधि नैथानी एवं एसएसपी झाँसी सुधा सिंह द्वारा शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी गण, प्रतिसार निरीक्षक झाँसी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।














