झांसी । झांसी मेडिकल कालेज व्यापार मंडल की बैठक डॉ विजय भारद्वाज की अध्यक्षता में जेडीए शॉपिंग कंपलेक्स में हुई जिसमें मेडिकल क्षेत्र में व्यापारी और वहां की जनता को आ रही समस्याओं के लिए चर्चा की गई जिसमें कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता राजू ने कहा कि मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 1 से गेट नंबर 3 तक आए दिन लगने वाले जाम से व्यापारी और जनता बहुत परेशान हो रही है। अवधेश पाठक रंजू ने कहां की मेडिकल कॉलेज की तरफ रोड पर बनी हुई बाउंड्री और उस पर लगी रेलिंग हटा दी जाए। प्रवक्ता अरविंद भार्गव ने कहा मेडिकल के अपोजिट साइड सर्विस लाइन और मैन रोड के बीच में बनी हुई स्थाई पट्टी को हटा दिया जाए जिसकी आड़ में मोटरसाइकिल ,कार एवं हाथ ठेले लगाकर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया जा रहा है।

व्यापार मंडल के महामंत्री शिरोमणि जैन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 2 के सामने से करगुवा जी जैन मंदिर खाटू श्याम मंदिर कैमासन मंदिर एवं करगुवा जी एवं अन्य गांव को जाने वाली सड़क को प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से बंद कर दिया गया है इसे तत्काल हटा देना चाहिए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय भारद्वाज जी ने कहा कि इन सभी समस्याओं के लिए पूर्व में भी व्यापार मंडल जिलाधिकारी को ज्ञापन दे चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अगर अब कार्रवाई नहीं होगी तो मेडिकल व्यापार मंडल जिलाधिकारी के यहां धरना प्रदर्शन करेगा।

बैठक में पंकज मिश्रा नोटा, अनिल खरे, विनय उपाध्याय, सतीश गुप्ता, दिलीप कुलश्रेष्ठ, आरके यादव, बी एल पटेल, गोविंद सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री शिरोमणि जैन ने व आभार लाल जी गुप्ता एवं बादाम सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया।