झांसी। जिले के मऊरानीपुर में थाना सकरार क्षेत्र अंतर्गत मगरपुर निवासी हाईस्कूल की छात्रा काजल (16) ने आत्महत्या कर ली। हाईस्कूल की परीक्षा दे रही काजल का अंतिम पेपर नौ अप्रैल को हुआ था। 11 अप्रैल को दिन में उसकी मां बाजार व पिता भी बाहर गए थे तभी उसने घर के कमरे के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बाजार से जब मां घर लौटी तो बेटी को फांसी पर लटका देखा उसकी हालत बिगड़ गई। चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की सूचना सकरार थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों कहना है कि काजल पढ़ाई में भी होशियार थी। उसने आत्महत्या किन कारणों से की यह पहेली बना है।










