• प्रतिमाह 2.75 लाख की राजस्व एवं विदेशी मुद्रा की बचत
    झांसी। भारतीय रेल में सर्वप्रथम उत्तर मध्य रेल के ग्वालियर डिपो में स्थित मैकेनाईज्ड लाउण्ड्री के बॉयलर में थर्मेक्स इंडिया व अवन्तिका गैस लिमिटेड द्वारा नवोन्मेष कर पाईप्ड नैचुरल गैस का प्रयोग बॉयलर चलाने में किया गया। रईस खान वरिष्ठ खण्ड अभियंता/लाउन्ड्री द्वारा 6 अप्रैल को एके मिश्र मण्डल रेल प्रबन्धक, भानु प्रताप सिंह भदौरिया वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैवै/झांसी, विवेक कुमार प्रतिनिधि अवन्तिका गैस लिमिटेड की उपस्थिति में बटन दबाकर बॉयलर को चालू किया गया एवं हरित लाउण्ड्री के रूप में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया।
    गौरतलब है कि भारतीय रेल में लाउण्ड्री में बोयलर को चलाने हेतु डीजल का उपयोग किया जाता है, जिससे बहुत अधिक कार्बन उत्सर्जित होता है एवं परिचालन लागत भी काफ ी मंहगा पड़ता है। पीएनजी का उपयोग सुरक्षित, पर्यावरणानुकुल, सुविधाजनक व आर्थिक रूप से लाभदायक है। पीएनजी के उपयोग से परिचालन में होने वाले खर्च में लगभग 2.75 लाख प्रतिमाह की राजस्व एवं विदेशी मुद्रा की बचत होगी। गैस की पाईप से सतत सप्लाई होने के कारण भण्डारण एवं परिवहन पर आने वाले खर्च में लगभग 52,000 रुपए की बचत भी होगी। इस प्रकार लाउण्ड्री परिचालन में लगभग 3.27 लाख प्रतिमाह की बचत होगी साथ ही पर्यावरण में 84 प्रतिशत कार्बन मोनोडाईआक्साई, 58 प्रतिशत नाईट्रोजन आक्साईड, 97 प्रतिशत पार्टीकुलेट मैटर में कमी आयेगी। इस लाउन्ड्री में भविष्य में सोलर पेनल तथा ईटीपी प्लांट लगाने का कार्य प्रस्तावित है यह कार्य होने के बाद ग्रीन प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु कार्यवाही की जायेगी।