• चैकिंग में पुलिस ने रोका वाहन, विधायक पुत्र द्वारा हंगामा
    झांसी। जनपद के थाना गुरसरांय क्षेत्र अंतर्गत मोदी चौराहे पर वाहनों की चैकिंग के दौरान विधायक गरौठा पुत्र की गाड़ी रोकने पर हंगामा हो गया। पुलिस से हुई नोंक-झोंक के बाद विधायक पुत्र को पकड़े जाने पर मामला बिगड़ गया और विधायक गरौठा ने समर्थकों सहित थाने जाकर पुलिस कार्यवाही का विरोध किया और धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
    दरअसल, गुरसरांय के मोदी चौराहा पर थाना पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चौराहा से गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत का पुत्र चार पहिया वाहन लेकर निकला। पुलिस द्वारा वाहन को रोक कर चेकिंग की गयी तो विधायक पुत्र को अपमान महसूस हुआ और चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों से मुंहवाद हो गया। इस पर पुलिस विधायक पुत्र को पकड़ कर थाने ले गयी। पुलिस का कहना है कि विधायक पुत्र द्वारा चेकिंग मेंं अवरोध कर गालीगलौज की गयी। इसकी जानकारी होने पर विधायक समर्थकों व स्थानीय नेताओं दर्जनों की तादाद में मोदी चौराहे पहुंच कर सड़क पर धरना-प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। उधर, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत अपने समर्थकों के साथ गुरसरांय थाने पहुंच गये। जब इसकी जानकारी प्रदर्शन कर रहे समर्थकों को हुई तो वह भी थाने पहुंच गये और थाने का घेराव कर धरने पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे। इससे स्थिति असहज हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारीगण व कई थानों की पुलिस गुरसरांय थाने पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने विधायक व समर्थकों से बातचीत की, लेकिन कोई हल नही निकला। समाचार लिखे जाने तक विधायक व उनके समर्थक थाने में मौजूद थे तथा प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक देहात राहुल मिठास के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ड्यूटी पर मुश्तैद था ।