झांसी। जिला अधिवक्ता संघ कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष उदय राजपूत की अध्यक्षता में हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि जिला अधिवक्ता संघ झांसी का चुनाव सम्पन्न कराने हेतु वोटर लिस्ट का प्रकाशन 15 मई को किया जायेगा। इसके पश्चात वोटर लिस्ट पर आपत्तियां 25 मई तक मांगी  जायेंगी। बार कौंसिल ऑफ उ.प्र. इलाहाबाद के निर्देशानुसार वोटर लिस्ट का अंतिम रूप से प्रकाशन 30 मई को किया जायेगा। तत्पश्चात एल्डर्स कमेटी का गठन कर दिया जायेगा। जून माह में दीवानी न्यायालय बंद रहेंगे इसलिये 8 जुलाई को नामांकन व जांच, 10 मई को नाम वापसी एवं 20 मई को मतदान तथा 21 मई को मतगणना होगी। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवत शरण मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर सिंह, संयुक्त सचिव प्रकाशन साधना सिंह व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार पाठक, शांति पोरवाल, जगदीश नामदेव, राजेन्द्र  प्रकाश शाक्या, अजय गोयल एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यगण अभिनव अग्रवाल, रेखा गुप्ता, लक्ष्मीकांत, संकेत मियादाद जावेद अधिवक्ता मौजूद रहे। बैठक का संचालन केपी श्रीवास्तव सचिव जिला अधिवक्ता संघ ने किया। 
 
		












