झांसी। अपने कर्म को ही अपना धर्म व मानव सेवा को ही ईश्वर की सच्ची सेवा मानने वाले परामर्श दाता एवं प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ0 प्रभात चौरसिया ने जिला चिकित्सालय ने मोतियाबिन्द के सर्वाधिक ऑपरेशन कर उप्र के टॉप – 5 चिकित्सकों ने तीसरा स्थान प्राप्त कर एक बार फिर महानगर का गौरव बढाया है।
अनेक वर्षों से प्रदेश में मोतियाबिन्द के सर्वाधिक ऑपरेशन कर सुपर – 05 में अपना स्थान सुनिश्चित करने वाले डॉ0 प्रभात ने वर्ष 2015 में प्रथम, 2016-17 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा प्रत्येक नेत्र सर्जन को 700 ऑपरेशन प्रतिवर्ष करने का लक्ष्य दिया जाता है, लेकिन डॉ0 प्रभात लक्ष्य से कई गुना अधिक ऑपरेशन कर देश को अंधता निवारण की ओर ले जाने में अहम भूमिका का निर्वाहन कर रहे है। इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय के सात नेत्र सर्जनों द्वारा कुल 10701 ऑपरेशन किये गये। जिनमें डॉ0 प्रभात द्वारा अकेले ही 2472 ऑपरेशन कर महानगर में प्रथम व उप्र में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। डॉ0 चौरसिया मोतियाबिन्द के मरीजों को सभी मौसम में ऑपरेशन कराने की सलाह देते है। पहले यह भ्रांति थी कि सर्दियों में ही ऑपरेशन कराना ज्यादा अच्छा रहता है, लेकिन उन्होने इस सोच को बदलते हुये हर मौसम में लगातार सफल ऑपरेशन कर नेत्र रोगियों के दिलों में विशेष स्थान स्थापित कर लिया है। उनकी इस सफलता पर शुभ चिंतकों ने बधाई दी है।