झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि जनता को अत्यधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मुंबई-लखनऊ-मुंबई के मध्य ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संञ्चालन किया जा रहा है। गाडी सं 82907 मुंबई-लखनऊ (साप्ताहिक) एक्सप्रेस का संञ्चालन 11 अप्रैल से 30 मई तक प्रत्येक गुरूवार (कुल 08 फेरे) संचालित की जाएगी। इसी प्रकार गाडी सं 82908 लखनऊ-मुंबई (साप्ताहिक) एक्सप्रेस का संञ्चालन 12 अप्रैल से 31 मई प्रत्येक शुक्रवार तक (कुल 08 फेरे) संचालित की जाएगी। इस गाडी का संञ्चालन 18 कोचों के साथ होगा, जिसमें 02 द्वितीय एसी, 08 तृतीय एसी, 03 शयनयान, 02 सामान्य यान सहित कुल 18 कोच होंगे।
इसी प्रकार मुंबई-लखनऊ-मुंबई के मध्य सुपरफ ास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संञ्चालन विशेष किराये के साथ किया जाएगा। गाडी सं 09013 मुंबई-लखनऊ (साप्ताहिक) एक्सप्रेस का संञ्चालन 06 से 27 जून तक प्रत्येक गुरूवार (कुल 04 फेरे) संचालित की जाएगी। गाडी सं 09014 लखनऊ-मुंबई (साप्ताहिक) एक्सप्रेस का संञ्चालन 07 से 28 जून प्रत्येक शुक्रवार तक (कुल 04 फेरे) संचालित की जाएगी। इस गाडी का संञ्चालन 18 कोचों के साथ होगा, जिसमे 02 द्वितीय एसी, 08 तृतीय एसी, 03 शयनयान, 02 सामान्य यान सहित कुल 18 कोच होंगे।