झांसी। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि अपनी हिम्मत और हौसले के दम पर समूची अंग्रेजी हुकूमत के सामने मंगल पांडे की शहादत ने भारत में पहली क्रांति के बीज बोए थे बैरकपुर के जल्लादों ने मंगल पांडे जी को फांसी देने से इंकार कर दिया तब ब्रिटिश हुक्मरानों ने कोलकाता से चार जल्लाद बुलाए और मंगल पांडे जी को फांसी पर चढ़ा दिया गया भारत सरकार ने बैरकपुर में उसी जगह शहीद मंगल पांडे उद्यान बनाया!
अध्यक्षीय भाषण में शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत क्रांतिकारी शहीद मंगल पांडे जी आजादी की लड़ाई के महानायक थे उन्होंने सर्वप्रथम भारत की स्वाधीनता के लिए “मारो फिरंगी को” का नारा दिया जिसने गुलाम जनता और सैनिकों में अंग्रेजो के खिलाफ विद्रोह की ज्वाला प्रज्वलित की विदित हो की मंगल पांडे जी स्वयं अंग्रेजी फौज का हिस्सा रहे थे! उक्त कॉन्फ्रेंस में जितेंद्र भदोरिया, अनवर अली, अनु श्रीवास्तव, शुभम नायक, अभिषेक दिक्षित राकेश अमरया, मनीष रायकवार अमित चक्रवर्ती, आदि उपस्थित रहे! संचालन वरिष्ठ गांधीवादी नेता राजेंद्र रेजा ने व आभार राजेंद्र शर्मा एडवोकेट ने किया!