स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर किया गया याद

झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वतंत्रा सेनानी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर ऑनलाइन गोष्टी कर उन्हें याद किया गया। इतने अभाविप के अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे। अभाविप प्रांत उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता ने कहा कि क्रांति वीर मंगल पाण्डेय ने जो क्रांति की मशाल जलाई, उसने आगे चलकर 1857 के व्यापक स्वाधीनता संग्राम का रूप लिया. इसी तरह आज हमें भी एक क्रांति का बिगुल बजाना है. भारत को विश्व गुरु बनाना है. उसके आत्मनिर्भर बनने की आज जरूरत है. आत्मनिर्भर भारत ही क्रांति वीर को सच्ची श्रधांजली है. अभाविप की महानगर मंत्री जय श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अंग्रेजी दासता से मुक्ति का बीजारोपण करने वाले स्वतंत्र समर के महान योद्धा मां भारती के वीर सपूत अमर शहीद मंगल पांडे जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया। उन्होंने कहा कि हिम्मत और हौसले के दम पर समूचे अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती देने के लिए मंगल पांडे जी के प्रयास ने भारत की स्वतंत्रता की आधारशिला रखी थी। समस्त भारतीय सदैव देश के लिए उनके बलिदान के लिए कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने कहा कि अखियां भाविक पर प्रत्येक कार्यकर्ता उनके जीवन से प्रेरणा ले कि विपरीत परिस्थितियों में भी भारत देश की सेवा के लिए डटकर खड़े रहेंगे। इसके साथ ही बैठक में केकोरोनावायरस जागरूकता, संपर्क छात्र अभियान, समसामयिक विषय, साहित्यिक ज्ञान इतिहास, एक परिचय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  एवं नेपाल व भारत सरकार को लेकर छात्रों के विचार को लेकर चिंतन एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं विभाग संगठन मंत्री अजय यादव, प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख अजय शंकर तिवारी, महानगर उपाध्यक्ष डॉ मानवेंद्र सिंह, डॉ प्रतिमा सिंह परमार, प्रान्त सह मंत्री आयुष उपाध्याय, अंजली कुशवाहा, जय दीप सोनी एवं विकास नायक, जिला मीडिया प्रभारी जयवर्धन मिश्रा, महानगर मीडिया प्रभारी हर्षदीप सिंह, मेडिविजिन प्रमुख रमाकांत, साक्षी वर्मा , मिली वैद्यराज, एग्रिविजन प्रमुख, सिद्धार्थ झा, मोनिका वर्मा, साहिबा वर्मा आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.