झांसी। पूर्व जिला प्रोवेशन अधिकारी राजीव शर्मा की धर्मपत्नी डा कल्पना शर्मा द्वारा बाहर से आए लगभग 30 प्रवासी श्रमिकों को वस्त्र वितरित किए गए। ज्ञात हो कि मज़दूरी के सिलसिले में अन्य जनपदों से झांसी काम करने आए श्रमिक उनके आवास के पास ही अपना डेरा जमाने थे। उनकी दयनीय स्थिति देखकर डॉ कल्पना शर्मा ने उन सभी को वस्त्र की आवश्यकता महसूस करते हुए आज उन्हें वस्त्र वितरित किए। वस्त्र पाकर सभी श्रमिकों को अत्यंत प्रसन्नता हुई। वस्त्र वितरित करते समय उनके साथ में राजीव शर्मा भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि लाक डाउन में डा कल्पना शर्मा व उनके पति राजीव शर्मा द्वारा जरूरतमंदों को अपनी ओर से कुंतलों आटा, दाल, चावल, नमक के पैकेट, मास्क, सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था कर मदद की थी।