झांसी। झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के लिए जिला जिला निर्वाचन कार्यालय में सोमवार को 8 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें सपा-बसपा गठबंधन की ओर से श्याम सुन्दर यादव और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी शिव शरण कुशवाहा ने पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा रामगोपाल गुप्ता, राजा खटीक, जगत विक्रम सिंह, दिलशाद अहमद सिद्दीकी, किसान नेता गोरी शंकर बिदुआ समेत कुल आठ उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। इस दौरान बताया गया कि मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है। जिसमें सुबह 11 बजे से 3 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन स्वीकार किए जाएंगे।
जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि चाक चैबंद व्यवस्थाओं के बीच उम्मीदवारों ने झांसी ललितपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन किया है। जिसमें पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी उम्मीदवारों की वीडियोग्राफीए फोटो ग्राफी करायी गई है। जिससे किसी भी तरह की परेशानी सामने न आए। साथ ही ध्यान दिया गया कि हर व्यक्ति निष्पक्ष तरीके से नामांकन कार्यालय पहुंच सके।