झांसी। सीपरी बाजार क्षेत्र में श्री बागेश्वरधाम शिष्यमण्डल के तत्वाधान में संपूर्ण सीपरी क्षेत्र में व्यापारियों, बुद्धिजीवियों एवं आम जनमानस से 21 से 29 नवम्बर तक श्री बागेश्वर धाम से प्रारंभ होकर ओरछा धाम तक आने वाली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में आमंत्रण पत्र वितरण कर आमंत्रित किया गया ।

आमंत्रण पत्र वितरण समारोह में सदर विधायक रवि शर्मा, अरुण पांडे, अंचल अड़जरिया, बंटी समाधिया, मानस द्विवेदी, पंकज शुक्ला की अगुवाई में आर्यकन्या चौराहा से प्रारंभ होकर सुभाष मार्केट, रसबहार चौराहा, किराना मार्केट, सराफा बाजार चौराहा, टंडन रोड से होकर कॉलेज बुक डिपो चौराहा पर कार्यक्रम का समापन हुआ ।

इस अवसर पर गोपाल बंसल, अशोक सोनी, सौरभ पस्तोर, हेमंत पस्तोर, विवेक बाजपेई, अर्पित शर्मा, विवेक गोस्वामी, अनिल बबेले, अजय रावत, अनिल पाठक, आनंद सोनी, शिव गुरुदेव, प्रियांशु कोष्टा, दीपक वर्मा, रामसिंह यादव, गुलशन सेन, अमर कोष्टा, मुकेश वर्मा आदि सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।