झांसी। आल इंडिया गार्ड्स कॉन्सिल द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम को बड़े ही धूम धाम से एकलव्य स्कूल में बच्चों के साथ मनाया गया जिसमें पठन सामग्री स्कूल में उपयोग आने वाला सामान उपहार स्वरूप बच्चों को एवं स्कूल प्रशासन को दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में मंडल परिचालन प्रबंधक रतन सिंह जी मौजूद रहे ।

कार्यक्रम को बहुतायत संख्या में उपस्थित गार्ड साथियों ने भव्य बनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साथियों का आभार के एस शुक्ला, एच सी साहू, अमर गुप्ता, विजय नामदेव, महाराज मीना, नंदराम मीना, एस के गुप्ता, एस बी सिंह, बी एस मीना, शीश राम मीना, अशोक श्रीवास्तव, आर के निरंजन, के के शर्मा, जे के सिंह, संजय कुमार, अनुरुद्ध यादव, एस एन यादव, रवि कुमार, अमरेश चित्रांश, कैलाश अग्रवाल, अतुल सक्सेना, गौरव शुक्ला, आशीष साहू आदि गार्ड्स उपस्थित रहे ।आल इंडिया गार्ड्स कॉन्सिल के कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूल प्रशासन, टीचर्स, स्कूल के बच्चों आदि का आभार व्यक्त किया गया।