झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला मैच इलेक्ट्रिकल जरनल और टीआरडी के बीच खेला गया मैच के पूर्व ओलंपियन श्री अशोक ध्यानचंद और कार्यकारिणी सदस्यों और खिलाड़ियों के द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्री अशोक ध्यानचंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच शुरू कराया।

इस मैच में इलेक्ट्रिकल जनरल ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया इलेक्ट्रिकल जनरल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाये जिसमे मनीष ने 86(65) रन और नागेंद्र ने 29(10) रन का योगदान दिया टीआरडी की तरफ से दीपक और रवि ने 2-2 विकेट लिए 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीआरडी ने 17.2 ओवर में हीं जीत हासिल कर ली टीआरडी की तरफ से इमरान खान ने 90(38) रन और सुधीर यादव ने 43(35) रन बनाये इलेक्ट्रिकल जनरल की तरफ से आशीष, योगेश, मनीष और शैलेंद्र ने 1-1 विकेट लिए इमरान खान को आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ओलंपियन श्री अशोक ध्यानचंद के द्वारा दिया गया

आज का दूसरा मैच वैगन वर्कशॉप और आर सी एन के की टीमों के बीच हुआ वैगन वर्कशॉप के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया आरसीएनके की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट पर 141 रन बनाये जिसमे राज बहादुर गुप्ता ने सर्वाधिक 59(41) रन बनाये वही वैगन वर्कशॉप की तरफ से अनिल जेकब ने तीन ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए 142 रन के लक्ष्य को वैगन वर्कशॉप की टीम ने 16.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया जिसमे सचिन शिवहरे ने 42(46) रन और हिम्मत सिंह 32(16) रन का योगदान दिया आरसीएनके की तरफ से अविनाश गुप्ता ने 2 विकेट लिए। अनिल जेकब को बढ़िया गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।

इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद सईद, बृजेंद्र यादव,नीरज वर्मा,मो शरीफ, भवानी शंकर इत्यादि मौजूद रहे।