– अधिवेशन में एकजुट होकर निजीकरण का विरोध करने का आह्वान

झांसी। पंडित दीनदयाल सभागार में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश की झांसी क्षेत्र झांसी का क्षेत्रीय वार्षिक अधिवेशन दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के निदेशक वाणिज्य इं0 एस0के0 गुप्ता के मुख्य आथित्य एवं मुख्य अभियंता (वितरण) इं0 मनीष कुमार अग्रवाल झांसी क्षेत्र झांसी, इं0 आर0के0 त्रिवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय फेडरेशन ऑफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स, इं0 जयप्रकाश केंद्रीय महासचिव एवं अध्यक्ष अंशदायी भविष्य निधि कार्मिक ट्रस्टी के विशिष्ट आथित्य में सम्पन हुआ।
अधिवेशन में क्षेत्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं0 मुकेश चौरसिया द्वारा काॅरपोरेशन द्वारा सौपे गए लक्ष्यों को प्राप्त करने में आ रही व्यावहारिक कठिनाईयों के विषय में चर्चा की गयी। दक्षिणांचल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं0 अखिलेश वर्मा ने बताया कि प्रबंधन द्वारा नित नए साॅफ्टवेयर एवं एप्प का बिना किसी आधारभूत प्रशिक्षण के क्रियान्वित करने में आ रही कठिनाईयों के बगैर दृष्टिगत् प्रबंन्धन द्वारा कार्यवाही करना न्यायसंगत नहीं है।
दक्षिणांचल कम्पनी के अध्यक्ष इं0 राजवीर सिंह ने मुख्य अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय कार्यकारणी को संर्वग की समस्याओं का क्षेत्र स्तर पर निस्तारण करने हेतु बधाई ज्ञापित की एंव संर्व ग की दक्षिणांचल स्तर की समस्याओं को निस्तारण करने हेतु प्रतिबद्धता जताई।
अखिल भारतीय फेडरेशन आॅफ पावर डिप्लोमा इंजिनियर्स के राष्टीय अध्यक्ष इं0 आर0 के0 त्रिवेदी द्वारा बिजली उद्योगों का निजीकरण करने की तीखे शब्दों में निन्दा की व निजीकरण जैसे मुद्दों पर समस्त तकनीकी कर्मचारी एवं अधिकारियों को एकजुट रहकर विरोध करने हेतु अपील की।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उ0प्र0 के केन्द्रीय महासचिव एवं कर्मचारी अंशदायी भविष्य निधि के कार्मिक ट्रस्टी इं0 जयप्रकाश द्वारा विभाग की बेहतरी हेतु ऊर्जा निगमों के एकीकरण पर से सम्बोधन प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि इं0 मनीष कुमार अग्रवाल झांसी क्षेत्र-झांसी द्वारा अवर/प्रोन्नत अभियंता सर्वगं की क्षेत्र स्तर की समस्याओं को निस्तारित करने हेतु आश्वस्त किया। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा प्रबंधन के प्रतिनिधी के रूप में अधिवेशन के मुख्य अतिथि इं0 एस0 के0 गुप्ता निदेशक वाणिज्य द्वारा वर्तमान परिवेश में कार्य सम्पादन के दौरान कार्मिको के तनाव को दूर करने हेतु स्ट्रेस मैनेजमेन्ट आदि पर बिन्दुवार चर्चा की गयी।
द्वितीय सत्र में झांसी क्षेत्र-झांसी के क्षेत्रीय कार्यकारणी को सर्वसम्मती से निर्वाचित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष- इं0 सुनील कुमार गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-इं0 मुकेश चैरसिया, उपाध्यक्ष- इं0 जगदीश वर्मा, सचिव- इं0 राजकुमार, संगठन सचिव- इं0 विनय साहू, प्रचार सचिव- इं0 त्रिलोकी मदेशिया, क्षे़त्रीय वित सचिव- इं0 अमित शर्मा, लेखा निरीक्षक-इं0 मोहित कुमार चुने गए।

अधिवेशन में विभिन्न संगठनो के पदाधिकारीगण , इंजीनियर वर्षा गायकवाड, इंजीनियर के के वर्मा, इंजीनियर हरप्रसाद, इंजीनियर निश्चय वर्मा, इंजीनियर धर्मेंद्र प्रजापति, इंजीनियर एस पी सिंह, इंजीनियर अभिलाषा रजक, इंजीनियर बृजेंद्र पाल, इंजीनियर विनय साहू, इंजीनियर धीरज कुशवाहा, इंजीनियर चंद्रशेखर, इंजीनियर अश्वनी राम, इंजीनियर मोहन कृष्णा, इंजीनियर रामू गुप्ता, इंजीनियर सुमित साहू, इंजीनियर अमित शर्मा, इंजीनियर जगदीश वर्मा, इंजीनियर नवीन कन्या, इंजीनियर गौरव, इंजीनियर मोहित सोनी, इंजीनियर राहुल साहू, इंजीनियर नवनीत अग्रवाल, इंजीनियर राजीव श्रीवास, इंजीनियर रामकुमार वर्मा, इंजीनियर चंद्रभान, इंजीनियर परमेश्वर गोराई, इंजीनियर अनिल, इंजीनियर उमेश राजन, इंजीनियर एमएम सिद्धकी, इंजीनियर लक्ष्मी नारायण वर्मा, इंजीनियर आर्यन शाक्य, इंजीनियर सदा गुरु शरण, इंजीनियर अवधेश, इंजीनियर सुनील सिद्दीकी, इंजीनियर रितिक कुमार गुप्ता, इंजीनियर मोहित कोस्टा, इंजीनियर रोहित कुमार कुशवाहा, इंजीनियर रमेशचंद्र, इंजीनियर सुमन देवी, इंजीनियर दीपा वर्मा, इंजीनियर हरिओम कुशवाहा, इंजीनियर संत प्रकाश, इंजीनियर पवन आर्या, इंजीनियर दीपक, इंजीनियर एसके सेंड एवं प्रोन्नति साथी इंजीनियर एसके कुशवाहा, इंजीनियर अखिलेश वर्मा, इंजीनियर जगदीश प्रसाद, इंजीनियर अक्षय कुमार, इंजीनियर आर पी सिंह, इंजीनियर अनिल कुमार, इंजीनियर दिनेश मौर्य एवं सेवानिवृत्त साथी इंजीनियर एससी श्रीवास्तव, इंजीनियर एसके गुप्ता एवं पेंशन परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर के एन श्रीवास्तव व तीनों जनपदों के समस्त आभार एवं पूर्ण अभियंता गण उपस्थित रहे। अधिवेशन की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर संजीव कुमार प्रभाकर एवं संचालन इंजीनियर सुनील कुमार गौतम द्वारा किया गया।