ओरछा (मप्र)। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध ओरछा में भगवान श्रीराम राजा के मंदिर के अंदर उन्हीं भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं या 2 दिन पूर्व की तात्कालिक कोरोना टेस्ट रिपोर्ट उनके पास है।

दरअसल, विश्व प्रसिद्ध ओरछा रामराजा मंदिर में भक्तों की प्रवेश को लेकर जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। अब राम राजा के दरबार में एक पहर में 500 भक्तों को ही प्रवेश मिल सकेगा। इस तरह दोनों पहर एक हजार श्रद्धालु प्रवेश कर सकेंगे। दर्शन के लिए भक्तों को एक दिन पूर्व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। साथ ही मंदिर के अंदर उन्हीं श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं या 2 दिन पूर्व की तात्कालिक कोरोना टेस्ट रिपोर्ट उनके पास है।