झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री प्रमोद शिवहरे एडवोकेट के नवीनीकृत अधिवक्ता चेंबर का उद्घाटन सदर विधायक रवि शर्मा, शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उत्साह से किया। इसके पूर्व सुंदरकांड का धार्मिक आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि जनता, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का विश्वास व प्यार प्राप्त करने का सफल कार्य वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद शिवहरे ने अपनी निस्वार्थ कार्यशैली के द्वारा निरंतर किया है। समाज के पीड़ित, गरीब व असहायों को न्याय दिलाने का उनका निशुल्क सेवा कार्य भी प्रभावित करने वाला है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कहा कि पूर्व महामंत्री प्रमोद शिवहरे अपनी सक्रियता से अधिवक्ताओं के सम्मान व उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए अपना सब कुछ दाब पर लगा देते हैं।
प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत सुबोध शिवहरे, सुदर्शन शिवहरे, देवेंद्र दुबे एडवोकेट, डॉ वीरेंद्र सिंह यादव, शिवम शर्मा, नितुल परिहार, प्रद्युम्न दुबे, देवेंद्र कुशवाहा, सोनू गुप्ता, विनय शिवहरे, नीरज अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर डिविजनल बार के महामंत्री राम सिंह जादौन यादव, उदय नारायण राजपूत, छोटे लाल वर्मा, प्रभात शर्मा जगदीश प्रसाद लिखधारी, प्रकाश नारायण द्विवेदी, महेंद्र वर्मा, सुनील शुक्ला, सी बी सिंह, देवेंद्र कुमार, राकेश टंडन, बृजेश पाठक कथूले महाराज, सीताराम कुशवाहा,लखन बिलगैया, मृदुल कांत श्रीवास्तव, संजय पांडे, भानु सहाय, आवाद खान, विष्णु राय, मोहन सिंह यादव, राजेश पुरोहित, विकास यादव, बृजेंद्र सिंह, अशोक जैनिथ, दीपक त्रिपाठी, अनूप शिवहरे, सूर्य प्रकाश राय, संजीव खरे, बद्री प्रसाद चऊदा, रघुराज शर्मा, रुचिता जैन समेत भारी संख्या में अधिवक्ता, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संचालन डॉ मनमोहन मनु व चंद्रभान आदिम ने किया। अंत में आभार व्यक्त वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद शिवहरे ने किया।