ब्राह्मण समाज ने कोतवाल को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
झांसी। महानगर में सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के प्रति अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणियाँ करने वाले नीरज गुप्ता (हिंदू नीरज हिन्दुस्तानी) के खिलाफ अखंड ब्राह्मण महासभा परिवार एवं ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकजुट होकर थाना कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में ब्राह्मण समाज ने मांग की है कि नीरज गुप्ता द्वारा सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक, अमर्यादित व समाज को नीचा दिखाने वाली टिप्पणियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि आरोपी के विरुद्ध जल्द ही उचित एवं कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में शांति और सौहार्द बना रहे।
ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो समस्त ब्राह्मण समाज चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा तथा बड़े अधिकारियों के कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेगा। ब्राह्मण समाज ने स्पष्ट किया है कि समाज के सम्मान और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और भविष्य में इस प्रकार की अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पीयूष रावत ,मंजुल पुरोहित, राजेंद्र शर्मा, आशीष शर्मा, राहुल शर्मा, आनंद तिवारी, नितिन भार्गव, आशुतोष द्विवेदी, राहुल मिश्रा, मनोज शर्मा, मनीष दुबे, सौरभ व्यास, भवानी शंकर तिवारी, हर्षल गोलवलकर, विनय तिवारी,सुमित बिदुआ, राहुल तिवारी, प्रकाश मिश्रा, ऋषभ तिवारी, अरविन्द तिवारी, पीयूष रावत, रेखा वैद्य, अंजू शर्मा, मंजू शर्मा, दीपा तिवारी, कविता मिश्रा,, हनी सिरोठिया, सपना शुक्ला, निशा शर्मा, नीलम नायक, पूजा उपाध्याय, राधा दुबे आदि एवं विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारी व समाज के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। अंत में सभी उपस्थित जनों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया।













