झांसी। उत्तर प्रदेश शासन ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए समस्त राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों को 10 से 16 जनवरी तक भौतिक रूप से बंद कर दिया है एवं पठन-पाठन कार्य को ऑनलाइन संचालित कराने का निर्देश जारी किया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के अधीन सभी राज्य और निजी यूनिवर्सिटी समेत उच्च शिक्षण संस्थानों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए निर्देश में यह बताया गया है कि उक्त अवधि में पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं यथावत संचालित रहेंगी। कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा तथा इस संबंध में समय-समय पर निर्गत अन्य दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन ने 28 दिसंबर 2021 को विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को कोरोना संक्रमण के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। इससे पहले 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद किए जा चुके हैं पर ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को केवल कोरोना के टीकाकरण के लिए ही स्कूल जाने कि छूट मिली है।