झांसी। नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत एक स्पा सेंटर में उस समय जमकर हंगामा हुआ जब अर्धनग्न युवक और युवतियां आपस में भिड़ गए और उनमें गाली-गलौज व मारपीट  हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और स्पा सेंटर्स को असरदारों के संरक्षण को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

स्पा सेंटर में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। मामले की सूचना पुलिस को है। यह देखना होगा कि इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है।