झांसी। शादी समारोह के दौरान विवाह घर में घुस कर शातिर अंदाज में सोने – चांदी के जेवरात, नगदी चोरी को अंजाम दे कर रफूचक्कर हो जाने वाली महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से विवाह घर से उड़ाए सोने चांदी के जेवरात, नगदी और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी केशव कुमार चौधरी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद झांसी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध झांसी पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में 11 मई को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सदिग्ध व्यक्ति/वाहन बैंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आसमा खातून पुत्री साबिर खान पत्नी रंजीत राजपूत निवासी आदिवासी मुहल्ला राजकीय इन्टर कालेज राजापुर रोड़ थाना रक्सा जिला झांसी को खण्डेराव गेट किले के पीछे चौकी क्षेत्र खण्डेराव गेट थाना कोतवाली जिला झांसी से गिरफ्तार किया गया।

तलाशी लेने पर अभियुक्ता से मिले बैग से बीते दिनों एक गार्डन में आयोजित विवाह समारोह के दौरान चोरी गए सोने चांदी के जेवरात और नकदी सहित मोबाइल फोन बरामद हो गए। बरामद माल में थाना कोतवाली पर धारा 303 (2) बीएनएस से सम्बन्धित 3 अदद लेडीज, 2 अदद जेंड्स अंगुठी, एक चेन पीली धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु व 3 लेडीज पर्स एवं धारा 303 (2) बीएनएस थाना कोतवाली से सम्बन्धित चोरी का एक अदद मोबाईल फोन रेड मी, 2000 रुपए बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई तथा अभियुक्ता आसमा उपरोक्त का नाम प्रकाश में लाते हुये घटना का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्ता आसमा उपरोक्त को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सराहनीय कार्य करने वाली टीम 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश पाल सिंह, उ0नि0 सत्येन्द्र कुमार चौकी प्रभारी खण्डेराव गेट, उ0नि0 अशोक कुमार, म0उ0नि0 सुजाता, का0 राजेश, का0 दीपक खैनवार, म0का0 आलोपी यादव थाना कोतवाली जनपद झांसी।