कुंवर दीमान हरदौल जू को 56 भोग अर्पण एवं विशाल भंडारा 25 को

झांसी ।श्री रामराजा सरकार सेवा समिति नगरा के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति 32 वें वर्ष में 12 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री राम कथा एवं भण्डारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें कोलकाता से पधार रहे वाणीभूषण त्यागमूर्ति शम्भुशरण लाटा श्री राम कथा का भक्तों को श्रवण करायेंगे। श्री लाटा जी बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पहली बार पधार रहे है।

कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मुख्य यजमान सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा विगत 31 वर्षो से लगातार धार्मिक वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी 12 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें 15 दिसंबर 2024 को श्री राम कथा की विशाल शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा पुलिस थाना, नगरा के बगल में स्थित श्री हनुमानजी मंदिर से दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी, शोभा यात्रा नगर भ्रमण कर कथा स्थल श्री पठलेश्वर महादेव मंदिर (रेलवे वर्कशॉप के पास) पर विश्राम करेगी। इस शोभा यात्रा में ग्वालियर के कलाकार हनुमान जी का विशाल स्वरूप धारण कर शोभा यात्रा का आकर्षण बढ़ायेंगे। 16 दिसंबर 2024 से दोपहर 2 बजे से श्री राम कथा प्रारंभ होगी, जिसमें शम्भुशरण लाटा जी के मुखारबिन्द से सायं काल 6:30 तक श्री राम कथा का श्रवण कराया जायेगा। जिसमें प्रथम दिवस श्री राम नाम महिमा एवं कथा का महत्व बताया जायेगा। 17 दिसंबर 2024 को श्री शिवपार्वती विवाह प्रसंग की कथा होगी, 18 दिसंबर को श्री राम जन्म एवं बालचरित्र का वर्णन होगा। 19 दिसंबर को पुष्प वाटिका के प्रसंग का वर्णन होगा, वही 20 दिसंबर को श्री रामसीता विवाह प्रसंग का मनोरम वर्णन का अमृत पान कराया जायेगा। 21 दिसंबर को श्री राम वनवास एवं केवट सम्वाद की कथा होगी, 22 दिसंबर को श्रीराम-भरत मिलाप एवं 23 दिसंबर को श्री सीता हरण एवं सबरी प्रसंग से श्रोताओं को अभिभूत श्री लाटा जी करायेंगें। 24 दिसंबर 2024 को श्रीराम राज्याविषेक के प्रसंग की कथा के वर्णन के साथ कथा का विश्राम होगा।

श्री शर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर को श्री कुंवर दीमान हरदौल जू महाराज को छप्पन भोग अर्पण होगा एवं कन्या पूजन, कन्या भोज के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा।उन्होने समस्त भक्तगणों से श्रीराम कथा का श्रवण कर धर्म लाभ अर्जित करने एवं भण्डारे का प्रसाद ग्रहण का आव्हान किया। इस अवसर पर शशिभूषण कनकने, जगदीश कौशल, हेमन्त बडौनिया, सुनील अग्रवाल, अनिल
सिंह, रवि शर्मा, अनुराग शर्मा (शक्ति), शंकरलाल चौरसिया, अंकुर बट्टा, मनोज सोनी, ऋषभ बड़ौनिया, सुमित कौशल आदि उपस्थित रहे। आभार हरि कृष्ण चतुर्वेदी ने व्यक्त किया।