झांसी। महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर संभव प्रयास कर रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में रेलवे बोर्ड की अनुमति के साथ उत्तर मध्य रेलवे द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से सूबेदारगंज के लिए एक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
ट्रेन संख्या 01801/01802 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – सूबेदारगंज – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी कुंभ मेला स्पेशल 04/01/2025 से 23/02/2025 के मध्य हर शनिवार और रविवार को चलेगी.
ट्रेन संख्या 01801 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – सूबेदारगंज कुंभ मेला स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से सुबह 06:10 बजे प्रस्थान करेगी और चिरगांव (06:42/06:43), मोंठ (07:01/07:02), एट जंक्शन (07:26/07:27), उरई (07:48/07:50), काल्पी (08:13/08:14), पुखरायां (08:28/08:30), गोविंदपुरी (10:05/10:10), बिंदकी रोड (11:03/11:05), फतेहपुर (11:40/11:42), खागा (12:10/12:12), सिराथू (12:35/12:37), भरवारी (12:58/13:00) से होते हुए 13:45 पर सूबेदारगंज तक पहुंचेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 01802 सूबेदारगंज – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी कुंभ मेला स्पेशल सूबेदारगंज से दोपहर 14:45 बजे प्रस्थान करेगी और भरवारी (15:20/15:22), सिराथू (15:43/15:45), खागा (16:15/16:17), फतेहपुर (16:48/16:50), बिंदकी रोड (17:25/17:27), गोविंदपुरी (18:35/18:40), पुखरायां (19:33/19:35), काल्पी (19:49/19:50), उरई (20:15/20:17), एट जंक्शन (20:36/20:37), मोंठ (21.01/21.02), चिरगांव (21.20/21.21) से होते हुए 22:35 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तक पहुंचेगी.
इस ट्रेन का संचालन महाकुंभ 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक और समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।