ब्रिटिश काल का फुट ओवरब्रिज (एफओबी) हुआ निष्क्रिय
झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन पर ब्रिटिश काल के दौरान वर्ष 1910 के आस पास में निर्मित 115 वर्ष पुराना फुट ओवरब्रिज (एफओबी) ने आज से हमेशा हमेशा के लिए झांसी रेल मंडल के स्वर्णिम इतिहास के पन्नों में जगह बना ली है।
115 वर्ष के झांसी रेल मंडल के स्वर्णिम विकास व कई पीढ़ियों का गवाह झांसी स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्लेटफार्म नंबर एक से दो-तीन, चार/पांच तक ट्रेन तक यात्रियों को बिना किसी व्यवधान के आवागमन का सुलभ यादगार मार्ग रूपी फुट ओवरब्रिज 20 दिसम्बर 24 से झांसी (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन) विदा हो गया।
इस पुल पर भागते – दौड़ते, कोलाहल व सन्नाटे के बीच न जाने कितनी महकती, मुस्करातीं प्रेम कहानियों की इबारतें लिखीं गईं, कितनी जिंदगियां रूठीं व मुस्कराईं, मिलने -बिछुड़ने के पल, राजनैतिक दलों के आन्दोलनों की गहमागहमी और न जाने क्या क्या संजोए यह पुल भले ही अब नहीं दिखाई देगा, किंतु दादा – दादी के किस्से कहानियों व पीढ़ियों के यादों के झरोखों में यह हमेशा इठलाता – मुस्कराता रहेगा।
मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन का यह पुल आज (20 दिसम्बर) अपनी सेवा अवधि पूर्ण करने के बाद सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया। इस पुल को दो चरणों में निष्क्रिय किया गया I प्रथम चरण में प्लेटफॉर्म संख्या 1 और 2 के बीच स्थित हिस्से को हटाया गया तथा द्वितीय चरण में आज (20.12.2024 को प्लेटफॉर्म संख्या 3 और 4 के बीच स्थित हिस्से को हटाया गया। इस पुल को हटाए जाने के बाद प्लेटफॉर्म पर अब यात्रियों के आवागमन हेतु अधिक स्थान उपलब्ध होगा, जिससे यात्री मूवमेंट में सुगमता होगी।












