महाकुंभ 2025 के लिए भारतीय रेल द्वारा बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है
प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए कई विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में डॉ. अम्बेडकर नगर – बलिया – डॉ. अम्बेडकर नगर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, उधना – गाजीपुर सिटी – उधना महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन और विश्वमित्री – बलिया – विश्वमित्री महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
1. ट्रेन नंबर 09371 डॉ. अम्बेडकर नगर – बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 22/01/2025, 25/01/2025, 08/02/2025 और 22/02/2025 को संचालित की जाएगी.
यह ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन से (13:45) पर प्रस्थान कर झांसी मंडल के बीना (23.05/23.10), ललितपुर (00.08/00.10), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (02.10/02.20) और उरई (03.40/03.42) से होते हुए प्रयागराज (10.10/10.15) पर पहुंचेगी. ट्रेन अपने गंतव्य स्टेशन बलिया (19.15) को पहुंचेगी.
2. ट्रेन नंबर 09372 बलिया – डॉ. अम्बेडकर नगर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 23/01/2025, 26/01/2025, 09/02/2025 और 23/02/2025 को संचालित की जाएगी.
यह ट्रेन बलिया स्टेशन से (23.45) पर प्रस्थान कर प्रयागराज (10.20/10.25) पर पहुंचेगी. यहां से झांसी मंडल के उरई (15.40/15.42), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (17.30/17.40), ललितपुर (19.20/19.22), बीना (21.55/22.00) से होते हुए अपने गंतव्य स्थान डॉ. अम्बेडकर नगर (05.30) को पहुंचेगी.
3. ट्रेन नंबर 09031 उधना – गाजीपुर सिटी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 17/01/2025 और 16/02/2025 को संचालित की जाएगी.
यह ट्रेन उधना स्टेशन से (06.40) पर प्रस्थान कर झांसी मंडल के बीना (23.05/23.10), ललितपुर (00.08/00.10), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (02.10/02.20) और उरई (03.40/03.42) से होते हुए प्रयागराज (10.10/10.15) पर पहुंचेगी. ट्रेन अपने गंतव्य स्टेशन गाजीपुर सिटी (18.05) को पहुंचेगी.
4. ट्रेन नंबर 09032 गाजीपुर सिटी – उधना महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 19/01/2025 और 18/02/2025 को संचालित की जाएगी.
यह ट्रेन गाजीपुर सिटी स्टेशन से (00.30) पर प्रस्थान कर प्रयागराज (10.20/10.25) पर पहुंचेगी. यहां से झांसी मंडल के उरई (15.40/15.42), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (17.30/17.40), ललितपुर (19.20/19.22), बीना (21.55/22.00) से होते हुए अपने गंतव्य स्थान उधना (12.45) को पहुंचेगी.
5. ट्रेन नंबर 09029 विश्वमित्री – बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 17/02/2025 को संचालित की जाएगी.
यह ट्रेन विश्वमित्री स्टेशन से (08.35) पर प्रस्थान कर झांसी मंडल के बीना (23.05/23.10), ललितपुर (00.08/00.10), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (02.10/02.20) और उरई (03.40/03.42) से होते हुए प्रयागराज (10.10/10.15) पर पहुंचेगी. ट्रेन अपने गंतव्य स्टेशन बलिया (19.00) को पहुंचेगी.
6. ट्रेन नंबर 09030 बलिया – विश्वमित्री महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 18/02/2025 को संचालित की जाएगी.
यह ट्रेन बलिया स्टेशन से (23.30) पर प्रस्थान कर प्रयागराज (10.20/10.25) पर पहुंचेगी. यहां से झांसी मंडल के उरई (15.40/15.42), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (17.30/17.40), ललितपुर (19.20/19.22), बीना (21.55/22.00) से होते हुए अपने गंतव्य स्थान विश्वमित्री (10.05) को पहुंचेगी.