झांसी। एजुकेशनल एंड माइनोरिटीज वेल्फेयर सोसायटी के तत्वाधान में राजकीय संग्रहालय में एजुकेशनल एंड वेलफेयर एवार्ड 2024 कार्यक्रम के तहत शैक्षिक संगोष्ठी एवं मेधावी छात्र -छात्रा अभिनंदन समारोह का आयोजन समाजसेवी नावेद खान के मुख्य आतिथ्य, जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) प्रणय श्रीवास्तव, सवेरा इंटरनेशनल ग्रुप के समीर खान, वरिष्ठ अधिवक्ता याकूब अहमद मंसूरी, चौधरी नदीम कुरैशी, आफताब आलम, लायन विकास चौरसिया, आसिफ नियाज़ी, नितिन साहू के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया l अध्यक्षता नगर निगम की उपसभापति प्रियंका साहू ने की l
मुख्य अतिथि नावेद खान ने शिक्षा का महत्व समझाते हुए बच्चों को बुलंद इरादों के साथ खुद को साबित करने की सीख दी, उन्होंने कहा कि यह सम्मान आपके लिए शुरुआत है इसे अंतिम पड़ाव न समझें । इल्म का महत्व बताते हुए डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम का उदाहरण दिया, कहा कि आप पर परिवार, समाज के साथ साथ देश का भविष्य टिका हुआ है , इसलिए इस सम्मान से मनोबल को और बुलंद कर दूसरों के लिए प्रेरणादायी बने तभी सम्मान का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा l उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी चाहिए कि जहां भी हो बच्चों को तालीम जरूर दें तालीम से ही तरक्की संभव है l
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रियंका साहू ने अभिभावकों से कहा कि आपके बच्चे कल का भविष्य है हमें इनका विशेष ध्यान रखना होगा, ताकि देश का भविष्य सुरक्षित रहे l उन्होंने बच्चों से इसी मेहनत और लगन से आगे की शिक्षा जारी रखने की सीख दी l
संगोष्ठी को प्रणय श्रीवास्तव, याकूब अहमद मंसूरी, समीर खान, चौधरी नदीम कुरैशी,आसिफ नियाज़ी, आफताब आलम,विकास चौरसिया आदि ने भी संबोधित किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 15 समाज सेवियों एवं हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट सफलता हासिल करने वाले 125 मेधावी छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया l इससे पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं कौमी एकता तराना सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l
संगोष्ठी में मास्टर अलीम, राजेश चौरसिया एड. शाकिर खान, नदीम अली हाशमी, फिरोज खान, राशिद मंसूरी, अब्दुल खलील, अशरफ सर, रमजान खान,सलमान खान, शकील खान, मो.आरिफ,मिर्जा नफीस, जुबैर कुरैशी,फैजान मंसूरी, मो.सगीर , मनमोहन मनु , मेधावी विधार्थी, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l संचालन मोहम्मद फारुक एड ने एवं आभार पूर्व पार्षद अब्दुल जाबिर ने व्यक्त किया l










