• घर से भागा किशोर मिला
    झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह को दौराने गश्त झांसी स्टेशन पर प्लेटफ ार्म नम्बर 5 के दिल्ली छोर पर नौ वर्षीय लड़का संदिग्ध अवस्था में मिला। पूछताछ पर उसने अपना नाम व पता शिब्बू आउट हाउस रेलवे कालोनी झॉंसी बताया। उसका कहना था कि वह नशा करने का आदी है, इसलिए स्टेशन पर आकर भीख मांगता है। उक्त बालक को पोस्ट पर लाया गया और प्रभारी निरीक्षक के आदेश से उसे रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम के सदस्य राखी यादवए व श्वेता वर्मा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
    इसी प्रकार उप निरीक्ष रविन्द्र सिंह राजावत, प्रहलाद सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक शशी भूषण मिश्रा व संजय कुशवाहा को दौराने गस्त प्लेटफ ार्म नम्बर 3 के दिल्ली छोर पर 14 वर्षीय किशोर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता साहिल पुत्र समीर अली निवासी इमामबाड़ा मिर्जापुर उप्र बताया। उसका कहना था कि वह वर्तमान में तिरूपति साहिल नगर सूरत गुजरात में अपने पिता के साथ रहता है। तीन दिन पहले अपने पापा से किसी घरेलू बात को लेकर नाराज हो कर भाग आया है व तीन दिन से कुछ खाया पिया नहीं है। इस पर आरपीएफ स्टाफ ने किशोर को पोस्ट पर लाकर खाना खिलाया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत ने रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम सदस्य राखी यादव व श्वेता वर्मा को उक्त किशोर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।