झांसी। भले ही ईसीसी सोसायटी के चुनाव की अधिकृत घोषणा नहीं हुई है, किन्तु लोकसभा चुनाव के बाद इसकी सम्भावना को देखते हुए जहां मान्यता प्राप्त संगठनों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं वहीं अन्य संगठनों ने भी सोसायटी के मतदाताओं को लुभाने की कमर कस ली है। इस चुनाव में निर्दलीय मोर्चा द्वारा सोसायटी के लोन धारक कर्मचारी के लोन का एक वर्ष का ब्याज माफ करने व लोन की अधिकतम सीमा 25 हजार रुपए करने, प्रत्येक लोन धारक कर्मचारी को घर बनाने के लिए 15 लाख तक होम लोन देने, लेविल 3 तक के कर्मचारी की एक पुत्री की शादी के लिए 2 प्रतिशत ब्याज पर 10 लाख तक लोन देने का संकल्प लिया है। इसके अलावा सोसायटी में लाल झंडे के नेताओं द्वारा की गई नियुक्तियों की जांच कर घोटालेबाजों को जेल भेजने, रेल कर्मियों की खून पसीने की कमाई के करोड़ों रुपये फर्जी सोसायटी में लगाकर हड़पने वालों का पर्दाफ ाश कर इनके खिलाफ कानूनी करवाई कराने, सोसायटी में आगे से होने वाली भर्तियों में रेलकर्मियों के ब’चों को समायोजित करने, सोसायटी की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने, जनसूचना अधिकारी की नियुक्ति प्रत्येक ब्रांच में करने, कर्मचारियों के ब’चों की उ’च शिक्षा के लिए आकर्षक ब्याज दर पर एजुकेशन लोन देने, फ्लैट रेट के बजाये शेयर धारकों को सरकारी बैंकों की तरह घटती दरों पर लोन देने का संकल्प लिया है। उक्त जानकारी देते हुए मोर्चा प्रमुख संजय कंचन ने बताया कि जल्द ही झांसी में उतरने वाले निर्दलीय पैनल की पूरी जानकारी और चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची उपलब्ध करवाई जाएगी।