• रेल सप्ताह समारोह में उत्कृृष्ठ कार्यों हेतु 120 कर्मचारी सम्मानित, विविध विभागों/डिपो को दक्षता शील्ड
    झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट झांसी के प्रांगण में उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के 64 वां रेल सप्ताह समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने झांसी मंडल कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी और झांसी मंडल में संरक्षा, यात्री सुविधा व कर्मचारियों के हित में किये जा रहे विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मंडल पर रेल राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में झांसी मंडल ने मालभाड़े से छ: सौ चार करोड़ रूपयों का अर्जन किया है जो कि गत वर्ष की तुलना में लगभग तेरह प्रतिशत अधिक है। यात्री यातायात से छ: सौ बयासी करोड़ रूपयों का अर्जन किया गया जो गत वर्ष की तुलना में लगभग आठ प्रतिशत अधिक है। कुल आय लगभग एक हजार तीन सौ नवासी करोड़ रूपये हुई है जो कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में लगभग ग्यारह प्रतिशत अधिक है। पोल लोडिंग में गत वर्ष की तुलना में 55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ऑर्गनेटिंग लोडिंग भी पिछले वर्ष के 6.12 एमटी की तुलना में इस वर्ष 6.40 एमटी रहा जो कि सराहनीय है।
    समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा मंडल के 120 कर्मचारियों को उनके उत्कृृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया जिसमें पुरस्कार राशि के अलावा प्रशस्ति पत्र व मेडल दिये गये। इसके आलावा झांसी मंडल के विभिन्न विभागों के कार्यालयों/डिपो/अनुभागों को उत्तम कार्यशैली के लिए शील्ड प्रदान किये गये। इनमें साफ-सफाई दक्षता शील्ड रेलवे स्टेशन झांसी, सीएण्डडब्लू को कोचों के उत्कृष्ट रखरखाव शील्ड, परिचालन मेें उत्कृष्ट स्टेशन शील्ड रेलवे स्टेशन मुस्तरा, उत्तम रेल सुरक्षा पोस्ट शील्ड आरपीएफ स्टेशन पोस्ट, सिंगनल दक्षता शील्ड एसएण्डटी में एसएसई सिगनल ब्रांच लाइन झांसी, एसएसई सिगनल ललितपुर, दूरसंचार दक्षता शील्ड एसएसई टेली ब्रांच लाइन झांसी, चिकित्सा दक्षता शील्ड हेल्थ यूनिट महोबा, उत्कृष्ट डिपो शील्ड एसएसई पी-वे नार्थ झांसी, उत्कृष्ट दक्षता शील्ड एसएसई टीडी ललितपुर, राजभाषा दक्षता शील्ड सीनियर डीएमई/सीएण्डडब्लू झांसी, उत्तम कार्मिक शील्ड एलआर सेक्शन, उत्कृष्ट रखरखाव कार्यालय शील्ड पर्सनल डिर्पाटमेण्ट को दी गयी।
    प्रारम्भ में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रेल के इतिहास एवं रेल सप्ताह पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संजय सिंह नेगी, अपर मंडल रेल प्रबंधक, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा क्षमा मिश्र एवं अन्य सदस्याएं एवं मंडल के अधिकारीगण, यूनियन व एसोसियेशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। संचालन जी.पी. मिश्रा मंडल कार्मिक अधिकारी ने व आभार शैलेन्द्र श्रीवास्तव सहायक कार्मिक अधिकारी द्वारा व्यक्त किया गया।