उरई। चीफ जस्टिस स्व. जगदीश भल्ला की स्मृति में डीसीए जालौन द्वारा आयोजित ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट लीग का पहला सेमीफाइनल मैच कानपुर और मुरादाबाद के बीच खेला गया जिसमें कानपुर ने मुरादाबाद को हरा कर फाइनल में जगह बनाई और दूसरा मुकाबला लखनऊ व इलाहाबाद के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए इलाहाबाद ने 10 ओवरों में 92 रन का लक्ष्य रखा जिसे लखनऊ ने आसानी से प्राप्त कर फाइनल में पहुंच गई। आज फाइनल मैच कानपुर और लखनऊ के बीच 10 बजे से पुलिस लाइन ग्राउंड में खेला जाएगा।
सचिव विकास कुमार शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच का शुभारंभ इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अजय भनोट के द्वारा किया जाएगा, और इसके उपरांत डीसीए की फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। फाइनल मैच की विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण न्यायमूर्ति अजय भनोट, प्रमुख सचिव व डीसीए अध्यक्ष के रविंद्र नायक पूर्व रणजी खिलाड़ी व पुलिस कमिश्नर कानपुर अखिल कुमार द्वारा किया जाएगा।
इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, जिलाधिकारी व डीसीए के मुख्य संरक्षक राजेश कुमार पांडे, पुलिस अधीक्षक जालौन व डीसीए के संरक्षक डॉ दुर्गेश कुमार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर व डीसीए के संस्थापक श्याम बाबू , प्रदीप सिरोठिया, विनय कुमार सिंह , डॉ राकेश रंजन शर्मा, हरेंद्र विक्रम सिंह, इन्द्र मणि सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहेंगे।