झांसी । 16 जनवरी को जिले के गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम भसनेह में बड़वार डैम में लगभग 25 वर्षीय युवक का शव उतराता हुआ मिला। मृतक लगभग 6 दिनों से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन केंद्र मऊरानीपुर भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

जिले में गुरसरांय थाना क्षेत्र के भसनेह के बड़वार झील में लगभग 25 वर्षीय युवक की लाश उतराती हुई दिखाई दी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने 112 टोडी़फतेहपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची टोड़ीफतेहपुर पुलिस ने मामला गुरसरांय थाना क्षेत्र का होने पर गुरसरांय पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना पर गुरसरांय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तालाब से लाश को पानी के बाहर निकलवा कर शिनाख्त कराई। मृतक की शिनाख्त उपेंद्र सिंह यादव पुत्र अमरत सिंह निवासी मोहल्ला कटरा कस्बा गुरसरांय के रूप में की गई। पुलिस के मुताबिक मृतक उपेंद्र सिंह पिछली 11 जनवरी से लापता था उसके पिता अमरत सिंह ने 14 जनवरी को गुरसरांय थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी।

बताया गया है कि मृतक शादीशुदा था और पिछले 1 साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। युवक किन परिस्थितियों का शिकार हुआ स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस घटना के कारणों की छानबीन में जुट गई है।