पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह

झांसी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन जनपद शाखा झांसी के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अभियंता कार्यालय झांसी क्षेत्र झांसी के सम्मुख कॉरपोरेशन प्रबंधन द्वारा दक्षिणांचल एवं पूर्वांचल का किए जा रहे निजीकरण का जमकर विरोध किया एवं संगठन द्वारा एक स्वर में निजीकरण के विरुद्ध हर स्तर से आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि प्रबंधन नहीं माना तो आंदोलन करने की बाध्यता होगी।

संगठन के सभा की अध्यक्षता इं रामकुमार जनपद अध्यक्ष झांसी द्वारा की गई और सभी को सचेत रहकर हर स्तर की संघर्ष करने को तैयार रहने को कहा।
सभा का संचालन इं शैलेन्द्र कुमार ने किया और साथियों को बताया कि जब लड़ाई जीवन की जीविका से संबंधित है तो किसी भी हद तक लड़ाई करना पड़े लड़ा जाएगा।
केंद्रीय लेखा निरीक्षक इं० अरविंद झां जी ने बताया कि जब जब सरकार ,ऊर्जा प्रबंधन ने गलत नीतियों पर काम किया है उसका विरोध बिजली कर्मियों द्वारा करके प्रबंधन को वापस होने पर विवश किया है l

संगठन के क्षेत्रीय सचिव इं राज कुमार ने बताया कि सत्य की हमेशा जीत होती है, अभी तक प्रबंधन हमारी बातों को दरकिनार कर रहा है जल्द ही उनको केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ बात करके निजीकरण के निर्णय को वापस लेना पड़ेगा। इं रोहित जनपद सचिव ने कहा सभी एकजुट रहें गलत का विरोध करें। इं दिनेश मौर्या ने बताया कि प्रबंधन गलत निर्णय को लेकर करोड़ों गरीबों के घर अंधेरा करने पर तुला है क्योंकि महंगी बिजली का बिल गरीब परिवार नहीं जमा कर पाएगा। इं ऋतिक कुमार ने बताया कि अब संगठन भी आर पार की लड़ाई लड़ेगा। इं रामनरेश शाक्य जी ने बताया कि लाखों बेरोजगार युवा और पढ़े लिखे तकनीकी बच्चों का क्या भविष्य रह जाएगा जब उनको कॉरपोरेशन में रोजगार ही नहीं मिलेगा। इं मोहित कुमार ने बताया कि ऊर्जा प्रबंधन सुधार कार्यक्रम लागू करने के अलावा विभाग को बेचने में लगा है। इं नरेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी बिजली अधिकतम ₹ 6.5 प्रति यूनिट है लेकिन अन्य राज्यों के ₹ 16 प्रति यूनिट से भी ज्यादा है इससे उद्योगपतियों को केवल फायदा होगा।

्बैठक में इं रामकरण ,इं मीनू कुमार , इं कन्हैया लाल , इं रवि कुमार गुप्ता , इं भगवती प्रसाद , इं मनोज कुमार सोनी , इं राजेश कुमार, इं राजीव श्रीवाश , इं विक्रम ,इं रजनीश, इं शादगुरू, इं चंद्र प्रकाश, इं लक्ष्मी नारायण आदि के साथ साथ जनपद के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह जानकारी रमेश चंद (प्रचार सचिव) राज्य विद्युत परिषद् जूनियर इंजीनियर्स संगठन जनपद शाखा झांसी ने दी है।