शव के पास मिली क्षतिग्रस्त बाइक, दुर्घटना में मौत की संभावना
झांसी। बीकेडी – स्टेडियम मार्ग पर रात्रि में विकास भवन कार्यालय के सामने रेलवे अस्पताल के डाक्टर का शव व क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल पड़ी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी निवासी 30 वर्षीय डॉ हरेंद्र परिहार झांसी के मंडलीय रेलवे अस्पताल में डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं। वह गुरुवार को सायं 7 बजे अपने घर से बाइक से किसी काम के सिलसिले में निकले थे, किंतु जब काफी देर तक नहीं लौटे तो परिजन चिंतित थे। इसी दौरान परिजनों को रात लगभग एक बजे में पुलिस से पता चला कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। लेकिन परिजनों के पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर से घर पर कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार डॉ हरेंद्र एमबीबीएस करने के बाद रेलवे अस्पताल में तैनात थे। इसके साथ ही वह पीजी करने की भी तैयारी कर रहे थे। उन्होंने चीन से किया था एमबीबीएस।
फिलहाल पुलिस जांच में डाक्टर के साथ घटित घटना को सड़क दुर्घटना मान रही है क्योंकि डाक्टर के शरीर पर आई चोटें व बाइक का क्षतिग्रस्त होना दुर्घटना की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि पुलिस इसे पुख्ता करने के लिए विकास भवन से लेकर बीकेडी कॉलेज तक लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देख रही है।