झांसीः बुन्देलखण्ड की प्रथम औधोगिक ईकाई और भारतीय रेल के लिये सर्वाधिक वैगनों का उत्पादन करने वाले, वैगन वर्कशॉप, झांसी ने जनवरी 2025 में 1001 (एक हजार एक वैगन) वैगन का उत्पादन कर, भारतीय रेल के लिये एक माह में एक हजार वैगन का उत्पादन करने वाला पहला वैगन वर्कशॉप बनने का गौरव प्राप्त कर लिया है।

गौरतलब है कि पूर्व में दिसम्बर 2023 में भी वैगन वर्कशॉप, झांसी ने सभी कीर्तिमान ध्वस्त करते हुये आठ सौ इकत्तहर (871) वैगन की मरम्मत की थी, भारतीय रेल में दूसरे स्थान पर जमालपुर वर्कशॉप है जिसका सर्वाधिक उत्पादन एक माह में छः सौ चालीस (640 वैगन) है।

शुक्रवार को वैगन वर्कशॉप में एक हजार एक वें वैगन को बी.एम. अग्रवाल ‘‘सदस्य कर्षण एवं, चल स्टाॅक‘‘ रेलवे बोर्ड एवं पदेन सचिव भारत सरकार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एडिशनल मेम्बर पी यू संजय कुमार पंकज, ई डी एम ई हैप्पी वालिया, ई डी डब्ल्यू एण्ड डी विनोद कुमार और उत्तर मध्य रेल के प्रधान मुख्य याॅत्रिक इंजीनियर अनिमेष कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

वैगन वर्कशॉप झाँसी में 1001 वें वैगन को दुल्हन की तरह सजाया गया था मुख्य कारखाना प्रबन्धक अजय श्रीवास्तवा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये, वैगन वर्कशॉप की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कर्मचारी और सुपरवाईर्जस उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अमित तिवारी ‘‘उप मुख्य याॅत्रिक इंजीनियर-आर‘‘, शिवेन्द्र ‘‘उप मुख्य याॅत्रिक इंजीनियर-आई‘‘, अशोक प्रिय गौतम ‘‘ उप मुख्य विधुत इंजीनियर‘‘, वी के. वर्मा ‘‘उप मुख्य याॅत्रिक इंजीनियर-एमएण्डपी‘‘, आशीष कुमार शुक्ला ‘‘उप मुख्य कार्मिक अधिकारी‘‘, समर्थ अग्रवाल ‘‘उत्पादन इंजीनियर‘‘ इन्द्रविजय सिंह ‘‘सचिव एनसीआरईएस‘‘, ऊषा सिंह ‘‘सचिव एनसीआरएमयू‘‘, राज सिंह ‘‘एसएसई-यार्ड‘‘,  राजेश निगम ‘‘एसएसई‘‘, कमलेन्द्र सक्सैना ‘‘एसएसई‘‘, डी.डी. पवार ‘‘एसएसई‘‘, अशोक साहू ‘‘एसएसई‘‘, राम निवास ‘‘एसएसई‘‘, जी.एस. शर्मा ‘‘एसएसई‘‘, राम नगीना ‘‘एसएसई‘‘, आर के पटेल ‘‘एसएसई‘‘, अजय चौरसिया ‘‘एसएसई‘‘, संजीव परिहार ‘‘खेल सचिव‘‘, मधुसूदन सिन्हा ‘‘स्टेनो सीडब्ल्यूएम‘‘, और आफाक अहमद ‘‘एसएसई/टीएटू सीडब्ल्यूएम आदि बडी संख्या में कर्मचारी उपस्थ्ति रहें।