झांसी। शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर विविध संगठनों, शुभचिंतकों, जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दीं हैं।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संगठन ने रविवार को शिक्षा भवन के रैन बसेरा में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल रहीश सिद्दकी, जिलाध्यक्ष पूरन सिंह परिहार और संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने शिक्षक विधायक डॉक्टर बाबू लाल तिवारी को शॉल श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। सभी ने उनके दो साल का कार्यकाल पूरा करने पर उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी।