झांसी। जनपद के थाना पूंछ में बावई नहर के किनारे मोटरसाइकिल सवारों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गयी जबकि उसका भान्जा व भान्जे की पत्नी को भी चोटें आई।
पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम बावई निवासी ३६ वर्षीय श्रीपाल अहिरवार पुत्र झगड़ू अहिरवार घर आए भांजे राजेन्द्र व उसकी पत्नी पुष्पा निवासी परेथा को वापस परेथा छोडऩे के लिए मोटरसाइकिल से घर से रवाना हुआ। अभी मोटरसाइकिल सवार गांव के समीप नहर किनारे पहुंचे, तभी ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार श्रीपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा उसका भान्जा राजेन्द्र व वहू पुष्पा को भी चोटें आई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस व परिवार के लोग घायलों को लेकर मेडिकल कालेज आये और भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान घायल श्रीपाल अहिरवार की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक श्रीपाल के भाई कुन्जीला की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ स बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।