- एक-दूसरे के क्षेत्र में बधाई मांगने के विवाद में तलवार, हाकी से हमला व पत्थर पटककर मारा
झांसी। जनपद के थाना नवाबाद क्षेत्र के आंतिया तालाब के पास विवाह घर में शादी समारोह में बधाई मांगने को लेकर हुए विवाद में विपक्षी किन्नर व उसके साथियों ने सरेआम एक किन्नर पर न केवल हॉकी व तलवारों से हमला कर दिया, बल्कि उसके सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी। इस घटना के कारण विवाह समारोह में अफरा-तफरी मच गयी और सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हमलावर मौके से भाग चुके थे, किन्तु घटना सीसी टीवी फुटेज में कैद हो चुकी थी। एसएसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
दरअसल, थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत मसीहागंज निवासी ५० वर्षीय हाजी नूरी नायक (किन्नर) पुत्री विग्गन नायक अपने साथी राजू किन्नर, आयशा किन्नर, सफा खां किन्नर, मुस्कान किन्नर, मोहिनी किन्नर, दीपा किन्नर, रेशमा किन्नर व चालक छोटू निवासी नकटा चौपड़ा के साथ आज तड़के चार बजे कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आंतिया तालाब के सामने स्थित पुष्प वाटिका विवाह घर मेें शादी समारोह में बधाई मांगने गये थे। बधाई लेकर वह सभी विवाह घर से बाहर निकले और आंतिया तालाब के पास एक स्थान पर थे तभी सैंयर गेट बाहर रहने वाली किन्नर गोला पत्नी नूरा अपने आधा दर्जन साथियों के साथ एक आटो से वहां पहुंच गयी। उन्होंने गुरू हाजी नूरी से उनके क्षेत्र में बधायी मांगने का विरोध किया। इस पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज के साथ विवाद होने लगा। इसी दौरान आरोपी गोला व उनके सहयोगियों ने आटो में रखी हॉकी, तलवारें निकाली और गुरू हाजी नूरी नायक पर हमला कर दिया।
नूरी पर हमला देख कर वहां अफरा-तफरी मच गयी और उसे बचाने के लिए उसके सहयोगी दौड़े तो विपक्षियों ने सड़क पर तलवारे व हॉकी से हमला करना शुरू कर दिया। स्थिति यह थी कि नूरी नायक सड़क पर गिरा पड़ा था और हमलावर उस पर ताबड़तोड़ बार कर रहे थे। हमले के दौरान एक हमलावर ने गुरू हाजी नूरी के सिर पर पत्थर पटक दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग गये। इसके बाद घायल साथी किन्नरों ने यूपी १०० पर फोन पर घटना की सूचना दी, परन्तु काफी समय बीतने के बाद भी पुलिस नही पहुंची। इसके बाद घायल किन्नर हाजी नूरी को उठाकर उसके साथी मेडिकल कालेज ले गये। जहां जांच उपरान्त चिकित्सक ने घायल किन्नर गुरू हाजी नूरी को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, इसके उपरान्त मेडिकल कालेज पहुंचकर किन्नर के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही घायल किन्नर राजू, आयशा, सफा खां आदि का उपचार कराया।
घटना की जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ओ.पी.सिंह सहित पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इस मामले में आरोपी गोला पत्नी नूरा सहित छह आरोपियों के खिलाफ धारा १४७, ३०४, ५०४, ३२३, ४२७ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वारदात को अंजाम देने वालों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमों को निर्देशित कर दिया है। एसएसपी ने बतया कि शीघ्र ही आरोपियों की गिर तारी कर ली जायेगी।