उरई। आसिफ अली मेमोरियल ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट लीग में जालौन डीसीए ने 39.4 ओवरों में 225 रन बनाए जवाब में दिल्ली 30.1 ओवरों में 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, और जालौन ने 75 रन से मैच जीत लिया।

पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए जालौन की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 10 विकेट खोकर 225 रन बनाए जिसमें पहले आए आशीष ने 14, सुस्वेंद्र निषाद ने 13, अभय 4, प्रतीक ने 44 , नितिन 37 , आयुष 6, अपूर्व 25 नवनीत ने 46, जय शुक्ला 11, रिक्की सिंह ने 1 रन बना कर दिल्ली को 225 रन का टारगेट दिया और जवाब में बजेबाजी करने आई दिल्ली की टीम 31.1 ओवरों में 150 रन बना कर ऑल आउट हो गई, जिसमें जालौन की टीम के गेंदबाज दिव्यांश और अभय ने 6 ओवर में 2- 2 विकेट लिए, आयुष ने 3 ओवरों में 2 विकेट, मनीष और जय शुक्ला ने 1-1 विकेट लिया, और 46 रन बनाने पर प्लेयर ऑफ द मैच जालौन के नवनीत को दिया गया।

सचिव विकास कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में यदि कल लखनऊ ने दिल्ली को हरा दिया तो 21 फरबरी हो होने वाले सेमीफाइनल में जालौन खेलेगी।