oplus_0

झांसी। कान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि महाकुम्भ से प्रयागराज व उसके 150 किमी के दायरे के शहरों में लगभग 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ है। इससे यह साबित होता है कि जहां आस्था है वहां अर्थ व्यवस्था है। इसको देखते हुए देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूती के लिए धार्मिक स्थलों को धार्मिक टूरिज्म के रूप में योजना के तहत विकसित करना चाहिए। इसके लिए पूरे देश में धार्मिक पर्यटन पालसी लाई जाए और इसमें राज्य सरकारों को इम्प्लीमेंट का अधिकार दिया जाए।

श्री खंडेलवाल ने झांसी सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा उक्त मुद्दे पर व्यापारी संगठनों की सहमति है और वह इस विषय को संसद में रखेंगे व पर्यटन मंत्री से भी मिलेंगे। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में अन्य प्रोफेशनल वर्ग की तरह व्यापारियों के प्रतिनिधित्व के लिए विधान परिषद में सदस्यता देने की भी मांग की।

व्यापारी कल्याण बोर्ड की तारीफ की

व्यापारी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्यापारियों और छोटे कारोबारियों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जो उनके व्यवसाय को बढ़ाने और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में मदद करती हैं। देश में पहली बार राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। इसका लाभ अब व्यापारियों को मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से व्यापारियों को आर्थिक रूप से काफी मदद भी मिली है।

सोशल मीडिया पर सिखा रहे व्यापार के गुर

श्री खंडेलवाल ने बताया की कैट द्वारा देश भर में व्यापारियों को व्यापार के नए अवसर दिलाने तथा डिजिटल टेक्नोलॉजी को अपना कर व्यापार में वृद्धि कैसे की जाए उस पर एक राष्ट्रीय अभियान चलाया हुआ है। इसके साथ ही सोशल प्लेटफार्म यानी फेसबुक एवं इंस्टाग्राम के माध्यम से व्यापार को कैसे बढ़ाया जाए उस पर भी व्यापारियों को वर्कशॉप एवं सेमिनार के जरिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों को व्यापार करते समय कर प्रणाली सहित अन्य अनेक समस्याओं को सामना करना पड़ता है जिसको लेकर कैट केंद्र तथा राज्य सरकारों से बातचीत कैट लगातार सुलझा रहा है जिससे व्यापार करने में आसानी हो।

उन्होंने एक देश, एक टैक्स, एक लाइसेंस की वकालत करते हुए बाजारों में ढांचागत सुविधाएं तथा पिंक टॉयलेट की व्यवस्थाएं, ई कॉमर्स के लिए एक पालिसी एवं नियम व्यापारियों को समुचित पेंशन आदि अनेक विषयों पर कैट लगातार काम कर रहा है । दूसरी ओर बड़ी संख्या में जो महिलायें व्यापार करना चाहती हैं उनको वित्त सहित अन्य सभी प्रकार की सहायता दिलवाने का बड़ा काम कैट पूरे देश भर में कर रही है। इस दौरान कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उप्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने भी व्यापारी हित के मुद्दों पर चर्चा करते हुए आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर विपिन आहूजा नई दिल्ली, रणजीत खरी नोएडा, कैलाश लखियानी हैदराबाद, अशोक भारद्वाज नई दिल्ली, आशीष ग्रोवर नई दिल्ली, स्मिता ओझल नई दिल्ली के अलावा स्थानीय कैट के पदाधिकारी कुलदीप सिंह दांगी, अभिषेक सोनकिया, पंकज शुक्ला, धीरज राजपूत, कृष्णा राय, आदित्य ब्रह्मचारी, अरुण गुप्ता, मयंक परमार्थी, विवेक बाजपेई, संजय सराफ, अजय चड्ढा, शुभम गुप्ता पटवारी आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।