झांसी । 22 फरवरी को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में झांसी मंडल के झांसी-बीना खंड में जखौरा स्टेशन पर दोहरी डिटेक्शन (Dual Detection) के लिए मौजूदा ट्रैक के समांतर MSDAC (Multi Section Digital Axle Counter) की सफल स्थापना की गई है। यह कार्य अप दिशा कॉमन लूप, डाउन दिशा लूप, लूप लाइन साइडिंग तथा रस्टी रेल ट्रैक पर किया गया है।

इस प्रणाली की स्थापना से ट्रेन परिचालन की संरक्षा और दक्षता में बढ़त होगी। यह तकनीक सटीक ट्रेन पहचान सुनिश्चित करती है और रेल परिचालन में संभावित त्रुटियों को कम करती है। इस महत्वपूर्ण कार्य में वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर विष्णु गुप्ता, सहायक मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर मनोज कुमार, मुख्य टेलीकॉम निरीक्षक अजय कुमार सहित सिग्नल विभाग के पर्यवेक्षक तथा कर्मचारियों के सहयोग एवं उपस्थित से झाँसी-बीना सेक्शन में इस तकनीक के सफल कार्यान्वयन से ट्रैक की निगरानी और रखरखाव में भी सुधार होगा।

झांसी मंडल रेलवे प्रशासन रेल यात्रियों की सुरक्षा, आधारभूत अवसंरचनाओं के उच्चीकरण और सुविधाओं में निरंतर बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है।