झांसी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ भरारी फार्म झांसी का चुनाव / अधिवेशन प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश महामंत्री त्रिलोक सिंह विष्ठ व शिव सिंह चौहान प्रदेश सचिव महासंघ के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ ।

यह चुनाव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के मण्डल अध्यक्ष पूरन सिंह परिहार मुख्य चुनाव अधिकारी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री अब्दुल रईश सिद्द‌की सहायक चुनाव अधिकारी की देख-रेख में सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी सदस्यों की सहमति से दोनों चुनाव अधिकारियों ने सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन कराया।

निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची-

मौजीलाल संरक्षक, रमेश यादव जिलाध्यक्ष, राकेश सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरदेवा उपाध्यक्ष, अनुराग यादव जिला मंत्री, साबिर कोषाध्यक्ष, कृपाराम संयुक्त मंत्री, हरनारायण संगठन मंत्री, बादाम उपमंत्री, सौरन आडिटर, लालाराम मीडिया प्रभारी, रतीराम प्रचार मंत्री, कार्यकारणी सदस्य- श्रीमती प्रभा, श्रीमती कमला, श्रीमती लक्ष्मी, गोविन्द सिंह, दयाली एवं रामदास चुने गए।