बुंदेलखंड राज्य की मांग पर विधायकों की पहल का किया स्वागत

झांसी। बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष हरिमोहन विश्वकर्मा ने उप्र विधानसभा में झांसी, चरखारी, महोबा, गरौठा, उरई आदि विधायकों द्वारा बुंदेलखंड राज्य की बात उठाए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि अब झांसी ललितपुर लोकसभा के सांसद अनुराग शर्मा सहित बुंदेलखंड के उप्र व मप्र के आठों सांसदों को लोकसभा में बुंदेलखंड राज्य की मांग उठानी चाहिए।

केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नए राज्यों का निर्माण केन्द्र सरकार का विषय है और संविधान में नए राज्यों के गठन के लिए संसद जिम्मेदार है। चूंकि झांसी सांसद अनुराग शर्मा के पिता पं. स्व. विश्वनाथ शर्मा ने बुंदेलखंड एकीकरण समिति का निर्माण कर अलग बुंदेलखंड की अलख जगाई थी, अतः सांसद अपने पिता की अधूरी मुहिम का सपना पूरा करें।