इलाइट-सीपरी रोड पर घटना, सीएनजी मशीन की टेस्टिंग करते वक्त हुआ विस्फोट

Oplus_16908288

झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट-सीपरी रोड पर सिविल लाइंस में आनंद फ्यूल स्टेशन पर रविवार दोपहर अचानक हुए तेज धमाके में तीन कर्मचारी घायल हो गए जिसमें एक की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद घायल कर्मचारियों को तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से गंभीर घायल को निजी अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट सीपरी बाजार रोड पर स्थित आनंद फ्यूल स्टेशन पर दोपहर लगभग दो बजे के बाद कार्य के चलते अचानक भीषण धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि अनहोनी की आशंका से अफरातफरी मच गई। धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे पेट्रोल पम्प संचालक ने बताया कि धमाका बहुत तेज था। उन्होंने बताया कि पंप पर सीएनजी मशीन का इंस्टॉलिंग कर टेस्टिंग का कार्य कंपनी से आए तकनीकी स्टाफ के द्वारा किया जा रहा था। इस दौरान अचानक सिलेंडर लीक हो गया, जिस कारण सिलेंडर काफी तेज गति से घूमता हुआ एक कर्मचारी के पैर में टकरा गया, जिससे वह घायल हो गया. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल कालका प्रसाद कुशवाह उनके यहां लगभग 40 वर्ष से काम कर रहे हैं, वह हमारे परिवार का हिस्सा हैं। उनके इलाज के लिए जो भी करना पड़े हम करेंगे, हम उसके साथ खड़े हैं, इस समय पूरी स्थिति सामान्य है।

घटना में नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सीएनजी पंप मशीन फिट करते वक्त सिलेंडर की नोव निकलने से एक कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनका इलाज संचालक के द्वारा कराया जा रहा है। घायल के परिजन साथ में हैं। यदि कोई तहरीर मिलेगी तब कार्यवाही की जा जाएगी।