झांसी। जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष विजय जैन एवं बुंदेलखंड अध्यक्ष अंचल अर्जरिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मिला। इस दौरान सदर तहसील में लंबित जमीनों के 194 नापतोल प्रकरणों पर ध्यानाकर्षण कराया। बताया गया कि इन मामलों में नाप एसडीएम कोर्ट से आदेश होने के बाद भी नहीं हो पा रही है। लेखपाल व कानूनगो जनता को चक्कर लगवा रहे हैं जबकि इन सभी जमीनों की नाप किए जाने के संबंध में एवं जमीन की नाप का एक समय सीमा निर्धारित है। इस संबंध में अधिकारियों ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी, राहुल गोस्वामी, राष्ट्रभक्त के जिला अध्यक्ष पूर्केश अमरिया आदि शामिल रहे।