झांसी। झाँसी स्टेशन के निकट सीपरी बाजार मार्ग पर स्थित बहुप्रतीक्षित सीपरी ओवर ब्रिज पर
23 नवंबर को 50 मीटर स्पान के 06 में से तीसरा गर्डर लांच कर दिया गया I शेष 03 गर्डर अगले तीन दिन में लॉन्च किए जायेंगे। इसके उपरांत 36 मीटर स्पान के गार्डर लांच किये जायेंगे, जिसके लिए रेल ट्रैफिक ब्लॉक करने की आवश्यकता भी नहीं होगी। अतः यह कार्य बिना किसी खेद के जल्द से जल्द पूर्ण किया जाना संभव होगा।
रेल प्रशासन द्वारा उक्त निर्माण कार्य की वीडियोग्राफी कराई जा रही है । जिससे इस बेहतरीन इंजीनियरिंग मार्वल के बारे में सभी को बताया जा सके तथा उक्त वीडियोग्राफी को भविष्य में सन्दर्भ के रूप में भी उपयोग किया जा सकेगा I सीपरी ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण होने से सीपरी से इलाईट, BKD चौराहा, स्टेशन की ओर जाने वाले क्षेत्रवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगा I इसके अतिरिक्त भारी वाहन या आवास विकास से इलाईट की ओर जाने वाले वाहनों को सीपरी बाजार क्षेत्र से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी I सीपरी बाजार क्षेत्र को भारी वाहनों से निज़ात मिलेगा।









