झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्ण आरक्षित सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत गाड़ीं.  04190/04189 ग्वालियर-दौंड पूर्ण आरक्षित सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का संचालन किया जा रहा है। 

ग्वालियर से- गाड़ी सं. 04190, प्रत्येक शनिवार  28 नवंबर से अगले निर्देश तक संचालित की जाएगी I दौंड से- गाड़ी सं.  04189, प्रत्येक रविवार 29 नवंबर से अगले निर्देश तक संचालित की जाएगी I

-: समय व ठहराव :-

गाड़ी सं. 04190  ग्वालियर-दौंड स्टेशन गाड़ी सं. 04189  

 दौंड-ग्वालियर

आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
1715 ग्वालियर 0110
1858 1900 शिवपुरी 2218 2220
2100 2110 गुना 2000 2010
2133 2135 रुठियाई 1908 1910
2228 2230 ब्यावरा राजगढ़ 1758 1800
2343 2345 शाजापुर — —
0035 0037 मक्सी 1630 1632
0120 0135 उज्जैन 1450 1510
0230 0232 नागदा 1348 1350
0305 0315 रतलाम 1255 1305
0442 0444 दाहोद 1115 1117
0618 0620 गोधरा 1031 1033
0705 0715 वड़ोदरा 0913 0923
0809 0811 भरूच 0820 0822
0942 0947 सूरत 0735 0740
1040 1042 बलसाड 0642 0644
1102 1104 वापी 0618 0620
1143 1145 बोईसर 0529 0531
1230 1235 वसई रोड 0445 0450
1410 1415 पनवेल 0245 0250
1623 1625 चिंचवाड़ 0044 0045
1655 1700 पुणे 0020 0025
1820 दौंड 2310
  1. गाड़ी सं.  04199/04200 ग्वालियर-बलरामपुर पूर्ण आरक्षित सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस (साप्ताहिक)-  

ग्वालियर से- गाड़ी सं. 04199, प्रत्येक बुधवार  25 नवंबर से अगले निर्देश तक संचालित की जाएगी I बलरामपुर से गाड़ी सं. 04200, प्रत्येक गुरुवार 26 नवंबर से अगले निर्देश तक संचालित की जाएगी I

-: समय व ठहराव :-

गाड़ी सं.  04199  ग्वालियर-बलरामपुर स्टेशन गाड़ी सं.  04200   बलरामपुर-ग्वालियर
आगमन प्रस्थान आगमन